Nutricharge Bio Age


Nutricharge Bio Age




दिखने लगे बॉडी में ये 5 संकेत तो समझ जाएं आपका लिवर है खतरे में
लिवर सिर्फ खून को ही फिल्टर नहीं करता यह हार्मोन को प्रोड्यूस करने के साथ ही एनर्जी को स्टोर करने, फूड को डाइजेस्ट करने का भी काम करता है। लिवर के हेल्थ पर ही पूरी बॉडी की हेल्थ डिपेंड करती है। अगर लिवर हेल्दी नहीं है तो आप हेल्दी नहीं रह सकते। यहां हम आपको कुछ ऐसे कॉमन सिम्टम बता रहे हैं जो लिवर के खतरे में होने का संकेत होते हैं। अगर आपको ये संकेत बॉडी में दिखाई दे रहे हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

एक बीमार लिवर आपके दिमाग और ब्लड में बहुत सारा कॉपर बनने देता है। इससे अल्जमाइजर की तरह कंफ्यूजन रहता है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपको डिसीजन लेने में कंफ्यूजन हो रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से जरूर मिलें।

अगर आपका लिवर ब्लड को प्रॉपर्ली क्लीन नहीं कर रहा है तो स्किन पर ब्लड क्लॉटिंग के मार्क दिखाई देंगे। इसको पहचान कर भी आप डॉक्टर के पास जा सकते हैं।

अगर आपको एबडोमिनल में सूजन, दर्द जैसा फील हो रहा है तो इस बात का संकेत है कि आपका लिवर खतरे में है। अगर आपको लगातार ऐसा पेन हो रहा है तो डॉक्टर से कंसल्ट करें।

जॉइन पेन, सर्दी- खांसी, वॉमिटिंग और भूख की कमी ये लिवर के खतरे में होने के संकेत हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार ऐसे संकेत मिले तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।

जब बॉडी में ब्लड सेल टूटती हैं तो एक बायप्रोडक्ट क्रिएट होता है उसे बिलिरूबिन कहते हैं। हेल्दी लिवर इस बिलिरूबिन को आसानी से डिस्पोज कर लेता है लेकिन बीमार लिवर नहीं कर पाता जिससे स्किन और आंखें पीली होने लगती है। यही बाद में पीलिया में बदल जाता है
*डरिये नही*

सिर्फ 3 माह तक न्यूट्रीचार्ज बायो ऐज इस्तेमाल करे और इससे निजात पायें
ये आर्गेनिक क्लीनिकली अप्रुबड़ सप्लीमेंट है कोई साइड इफक्ट नही
शराब, बीड़ी, सिगरेट,पान, तम्बाकू, गुटका,ड्रग्स एवम ऐसे ही जानलेवा पदार्थो का सेवन करने वाले व्यक्ति स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक बार "न्यूट्रीचार्ज बायो एज"   का सेवन (कोर्स) अवश्य करें । अभी मगाने के लिए या
आधिक जानकारी के लिए
आपका वेलनेस दोस्त
Ravi Misal
Whatsapp 8888869243

Comments

Popular posts from this blog

Nutricharge DHA